सौ से अधिक हरे पेड़ काटने पर बीपीएल को दिया दोबारा नोटिस

– साहिबाबाद साइट फॉर स्थित बीपीएल कंपनी में सौ से अधिक हरे पेड़ काटे गए थे

साहिबाबाद। सौ हरे पेड़ काटने के मामले में वन विभाग के नोटिस का जवाब न देने पर बीपीएल कंपनी की परेशानी बढ़ सकती है। विभागीय अधिकारियों ने नोटिस का जवाब न देने पर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही है।

साहिबाबाद साइट फॉर स्थित बीपीएल कंपनी में सौ से अधिक हरे पेड़ थे। जिन्हें वन विभाग से बिना अनुमति लिए वर्ष के शुरुआत में काट दिया गया था। विभाग इसपर संज्ञान लेते हुए कंपनी संचालक पर केस दर्ज किया था। विभाग ने कंपनी संचालक को पूछताछ के लिए वन अधिनियम 1927 के तहत नोटिस भेजा था। कंपनी संचालक की ओर से 26 जुलाई को कार्यालय में हाजिर होने की बात कही थी लेकिन निर्धारित समय पर कंपनी संचालक के प्रतिनिधि ने उनके बाहर होने का हवाला देते हुए कार्यालय में पहुंचने में असमर्थता जताई। डीएफओ मनीष सिंह का कहना है कि जुलाई माह के अंत में कंपनी संचालक को दोबारा नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस का जवाब न दिए जाने पर पुलिस की मदद लेकर वारंट जारी किया जाएगा। वहीं बीपीएल कंपनी के संचालक सन्नी अग्रवाल का कहना है कि विभाग की ओर से जो जुर्माना लगाया गया था। उसे भर दिया गया है। जुर्माना भरने के बाद केस समाप्त हो गया है।

1 thought on “सौ से अधिक हरे पेड़ काटने पर बीपीएल को दिया दोबारा नोटिस

Comments are closed.

WhatsApp Group Join Now