Baghpat News : पूर्व मंत्री के पिता ने मजदूरों पर तानी राइफल, वीडियो वायरल

पूर्व मंत्री के पिता ने मजदूरों पर तानी राइफल, वीडियो वायरल

पीड़ित परिवार ने एसपी से की शिकायत

News24yard 

बागपत। पूर्व मंत्री कुलदीप उज्ज्वल के पिता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें उनके पिता पड़ोस में मकान की दीवार का निर्माण कर रहे लोगों को धमकाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में उनके हाथ में बंदूक भी दिखाई दे रही है। आरोप है कि पूर्व मंत्री के पिता पड़ोसी के मकान को खरीदना चाहते हैं। जिसके चलते उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। पीड़ित पक्ष ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग है।

बालैनी थाना क्षेत्र के मऊ गांव में सपा सरकार में मंत्री रहे और वर्तमान में रालोद के वरिष्ठ नेता कुलदीप उज्ज्वल रहते हैं। उनके पड़ोस में बबीता नामक महिला रहती है। बबीता का कहना है कि उनके मकान की दीवार काफी पुरानी और क्षतिग्रस्त हो गई है। जिस कारण वह उसका निर्माण करा रहीं है। आरोप है कि पूर्व मंत्री कुलदीप उज्ज्वल के पिता उनका मकान खरीदना चाहते हैं। वह लगातार मकान बेचने का दबाव बना रहे हैं। मकान की दीवार का निर्माण कर रहे थे। तभी वह राइफल लेकर पहुंचे। गाली-गलौज करते हुए मकान बेचने की धमकी। इसका विरोध किया गया तो उन्होंने मजदूरों और परिवार की महिलाओं पर राइफल तान दी। वहां खड़े किसी व्यक्ति ने मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से मामले में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने पूरे मामले की जांच कर कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

WhatsApp Group Join Now