बकरे की चोरी: सीसीटीवी फुटेज से आरोपी का हुआ खुलासा…

शामली
पंकज उपाध्याय
Post Views: 36,174 views
थानाभवन क्षेत्र में 11 दिसंबर को एक बकरे की चोरी का मामला सामने आया। नई घास मंडी निवासी शौकीन पुत्र जरीफ ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनका बकरा घर से बाहर निकलते ही बाइक सवार दो अज्ञात चोरों ने उसे चुरा लिया। यह घटना कैल शिकारपुर रसीदगढ़ मार्ग स्थित अल्ट्रासाउंड सेंटर के पास हुई, जहां बकरा चोरी होने के बाद चोर बाइक से फरार हो गए।
पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई और मामले में तहरीर दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बाइक पर सवार दो लोग बकरा चोरी करते हुए दिखाई दे रहे थे। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी।
पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर शुक्रवार को एक आरोपी, सनोवर पुत्र अनवर निवासी खालापार किदवई नगर, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी किया गया बकरा बरामद किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बकरा चोरी में उसके साथ दो और लोग शामिल थे, जिनमें एक युवक रिकी था, जबकि दूसरा युवक बाइक पर सवार था।