गुलशन ग्रुप की डायरेक्टर युक्ति नागपाल को मिला ‘वूमन लीडर इन लग्जरी रियल एस्टेट’ अवार्ड
गुलशन ग्रुप की डायरेक्टर युक्ति नागपाल को मिला ‘वूमन लीडर इन लग्जरी रियल एस्टेट’ अवार्ड
‘इटी लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड-2023’ का आयोजन, युक्ति नागपाल को नवाजा गया
दिल्ली। सोमवार को वसंतकुंज स्थित द ग्रेड में ‘इटी लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड- 2023’ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत पहुंची। इस दौरान गुलशन ग्रुप की डायरेक्टर युक्ति नागपाल को ‘वूमन लीडर इन लग्जरी रियल एस्टेट’ के अवार्ड से नवाजा गया।
युक्ति नागपाल ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम खरीदारों को एक लग्जरी फ्लैट के साथ-साथ सभी सुविधाएं देते हैं। जिससे वर्तमान में तेजी से गुलशन ग्रुप के फ्लैट्स की बुकिंग और डिमांड बढ़ रही है। गुलशन के प्रोजेक्टस राजधानी और नोएडा में हैं। प्रोजेक्ट्स को लॉन्च करते समय मेन फोकस लग्जरी पर होता है। उन्होंने ‘वूमन लीडर इन लग्जरी रियल एस्टेट’ का अवार्ड मिलने पर आभार व्यक्त किया और वादा किया कि भविष्य में भी इस प्रकार लग्जरी फ्लैट्स पर काम करते हुए नए प्रोजेक्टस लॉन्च करेंगे।
रियल एस्टेट के क्षेत्र में युक्ति नागपाल ने कई उपलब्धियां अपने नाम की है। इसी कड़ी में लग्जरी रेजीडेंशियल व कमर्शियल प्रोजेक्ट्स के लिए फेमस गुलशन ग्रुप की डायरेक्टर युक्ति नागपाल को एक बार फिर अवार्ड से नवाजा गया है। गुलशन ग्रुप एक लग्जरी जीवन के रूप में बाजार पर अपनी छाप छोड़ी है, ग्रुप की कई परियोजनाएं हैं, जिसका उद्देश्य निवासियों को उनके जीवन के सभी पहलुओं का ध्यान रखते हुए एक बेहतर जीवन शैली प्रदान करना है। इसके अलावा युक्ति नागपाल महिलाओं के लिए भी एक मिसाल बन रही हैं। जिससे महिलाएं रियल एस्टेट के क्षेत्र में प्रेरणा ले सकती हैं।