हापुड़ : बेटे के कष्ट दूर करने की बात कहकर महिला से टप्पेबाजी, कुंडल लेकर फरार…

WhatsApp Image 2025-01-22 at 5.38.38 PM

हापुड़

विज्ञापन
Baghpat

अवनीश पाल

Post Views: 36,214 views

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के दिल्ली-गढ रोड स्थित एक अस्पताल के सामने तीन टप्पलबाजों ने एक महिला से बेटे के कष्ट दूर करने की बात कहकर उसके कानों के कुंडल छीन लिए। घटना के बाद महिला को जब होश आया, तो उसने सड़क पर गिरकर जोर-जोर से रोते हुए अपने कुंडल वापस दिलवाने की मांग की।

जानकारी के अनुसार, भीमनगर मोहल्ला निवासी महिला नीतू किसी कार्य से बाजार से घर लौट रही थी। जब वह दिल्ली-गढ रोड पर स्थित अस्पताल के सामने पहुंची, तो तीन टप्पलबाजों ने उसे रोका और बेटे के कष्टों को दूर करने की बात कहकर उसे सम्मोहित कर लिया। इसके बाद, उन्होंने महिला के कानों से सोने के कुंडल उतार लिए और मौके से फरार हो गए। जब महिला को होश आया, तो उसने देखा कि उसके कुंडल गायब हैं और वह सड़क पर गिरकर रोने लगी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि महिला के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now