हापुड़ : युवक पर फायरिंग करने वाले 25-25 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार…

हापुड़
अवनीश पाल
Post Views: 36,219 views
हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में युवक पर गोली चलाने की घटना में शामिल 25-25 हजार के दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात में पहले तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार बरामद किए हैं।
वारदात का पूरा विवरण:
श्यामपुर गांव निवासी सैंसरपाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 11 अक्टूबर 2024 को दुर्गा पूजन के दौरान दो बाइकों पर सवार पांच युवक हथियारों से लैस होकर उसके घर पहुंचे। आरोपियों ने पुराने मुकदमे का फैसला करने की धमकी दी और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में सैंसरपाल के बेटे को गोली लगने से गंभीर चोटें आई थीं।
पुलिस ने जांच के बाद तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि दो मुख्य आरोपी फरार चल रहे थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था।
पुलिस का खुलासा:
सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने फरार आरोपियों गुल्लु उर्फ शिवांश शर्मा और सुशांत उर्फ विक्की उर्फ कबूतर को ततारपुर गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस और एक कार बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।