हापुड़ : इंदौर निवासी ने जल बचाने के लिए किया जागरूक, भजन यात्रा के माध्यम से दिलाई शपथ..

हापुड़
अवनीश पाल
Post Views: 36,116 views
मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी रोमी ने जल बचाने की मुहिम को अपना मिशन बना लिया है। वह पांचवीं बार भजन यात्रा पर निकले हैं, जिसमें वह विभिन्न गांवों और शहरों में लोगों को जल बचाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। शनिवार को रोमी ने हापुड़ स्थित तहसील चौपला पर भजनों के माध्यम से लोगों को जल बचाने का संदेश दिया और शपथ दिलाई कि वे जल का संरक्षण करेंगे।
रोमी ने बताया कि देश के कई हिस्सों में जल की स्थिति चिंताजनक हो गई है। विशेष रूप से इंदौर में 2028-29 तक जल संकट की आशंका जताई गई है, जिसके बाद उन्होंने जल बचाने के लिए यह मुहिम शुरू की। 2015 में उन्होंने पहली बार साइकिल पर सवार होकर महाराष्ट्र के शिरडी तक यात्रा की थी और लोगों को जल बचाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद वह 2021 में दोपहिया वाहन से शिरडी, 2022 में शिरडी व महाराष्ट्र की यात्रा, और 2024 में सालासर बालाजी तथा खाटू श्याम की यात्रा कर चुके हैं।
अब पांचवीं यात्रा के तहत वह इंदौर से उत्तर प्रदेश के अयोध्या तक आ रहे हैं। अब तक वह एक हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर चुके हैं और हापुड़ में लोगों को जल बचाने का महत्व समझा रहे हैं। उनका उद्देश्य है कि आने वाली पीढ़ी के लिए पानी बचाना जरूरी है, ताकि भविष्य में जल संकट से बचा जा सके।