हापुड़ : बाबूगढ में ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस..

हापुड़
अवनीश पाल
Post Views: 36,094 views
थाना बाबूगढ क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर मौत के मुंह में समा गया। यह घटना शकरपुर फाटक के समीप दिल्ली से मुरादाबाद की ओर जा रही ट्रेन से हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक की शिनाख्त में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे के आसपास पिलर नंबर 88/28 और 88/26 के बीच हुई, जब एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन से कटने के बाद शव के पास भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही थी, और वह लाल, नीले और सफेद रंग का स्वेटर और नीली पैंट पहने हुए था। हालांकि, शुरूआत में मृतक की पहचान नहीं हो सकी, और पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक विजय गुप्ता ने बताया कि मृतक की पहचान कराने के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया और स्थानीय लोगों से मदद मांगी। कुछ समय बाद मृतक की पहचान चैन सिंह, पुत्र जीत सिंह, निवासी वार्ड नंबर आठ, बाबूगढ छावनी के रूप में हुई। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, और उनकी तहरीर पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल से जुड़ी सभी जानकारियों को जुटा रही है।