हापुड़ : विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, एसपी ने पति के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया..
हापुड़
अवनीश पाल
Post Views: 36,014 views
नगर कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी 25 जून 2023 को हापुड़ के अर्जुन कुमार से हुई थी, जो कनाडा के टोरंटो में रहता था। शादी के बाद, ससुराल पक्ष ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पति ने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए और उसे गोमांस खाने और मतांतरण करने के लिए दबाव डाला। इसके अलावा, पति पिछले 14 वर्षों से कनाडा में एक मुस्लिम युवती के साथ लिवइन रिलेशनशिप में रह रहा था।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उसके 6.10 लाख रुपये और लाखों के आभूषण चोरी कर लिए। परेशान होकर विवाहिता उज्जैन चली गई, लेकिन वहां भी ससुराल पक्ष ने 31 मार्च से 26 सितंबर 2024 के बीच उसके कमरे का ताला तोड़कर लाखों का सामान चुरा लिया।
इस मामले में पीड़िता ने दहेज उत्पीड़न और चोरी के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की, लेकिन एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने आरोपी पति अर्जुन सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही, न्यायालय ने ससुर वीरेंद्र सिंह, सास मीनाक्षी और ननद स्वाति सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।