हापुड़ : मर्डर केस: शराब पीने के बाद दोस्त ने की प्रॉपर्टी डीलर की हत्या..

WhatsApp Image 2025-01-30 at 4.23.05 PM

हापुड़

विज्ञापन
Baghpat

अवनीश पाल

Post Views: 36,112 views

थाना बाबूगढ़ पुलिस ने 13 जनवरी को हुए ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी दोस्त को गिरफ्तार किया, जिसने मृतक की हत्या केवल उधारी के दो लाख रुपये के लिए की थी। घटना हाइवे-9 के पास आलू के खेत में घटी, जहां एक अज्ञात शव पड़ा मिला था। शव के पास शराब का पव्वा मिलने से पुलिस को जांच में मदद मिली। पव्वे पर अंकित बारकोड से पुलिस शराब ठेके तक पहुंची, जिससे मृतक की पहचान प्रॉपर्टी डीलर वीरेंद्र राय के रूप में हुई।

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मृतक की हत्या करने वाला आरोपी उसके जेल दोस्त, कथित पत्रकार विकास तोमर था। दोनों की मुलाकात 2022 में तिहाड़ जेल में हुई थी, और जेल से बाहर आकर दोनों ने मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग शुरू की थी। विकास तोमर का खर्चीला स्वभाव और मृतक से दो लाख रुपये की उधारी ने उसे हत्यारा बना दिया। 12 जनवरी को विकास ने वीरेंद्र को शराब पिलाकर हापुड़ लाया और घने कोहरे का फायदा उठाकर उसे सिर पर ईंट से वार कर मार डाला।

घटना के बाद आरोपी ने मृतक के कपड़े जलाए और मोबाइल फोन, घड़ी अपने साथ ले गया। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त ईंट, मृतक का मोबाइल, घड़ी, प्रेस आईडी, माइक आईडी और कार बरामद की। मामले का खुलासा करने वाली बाबूगढ़ पुलिस टीम को एसपी ने दस हजार रुपये का इनाम दिया है।

WhatsApp Group Join Now