हापुड़ : मौनी अमावस्या के अवसर पर गंगा स्नान में श्रद्धालुओं ने दिखाया आस्था का जोरदार उत्साह..

हापुड़
अवनीश पाल
Post Views: 36,104 views
हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर तीर्थनगरी के ब्रजघाट में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। ठंड के बावजूद भी श्रद्धालु इस विशेष अवसर पर गंगा में स्नान करने के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान करने के बाद मंदिरों में पूजा-अर्चना की और दान-पुण्य किया। इस दौरान गंगा घाट पर विशेष भीड़ देखी गई, जहां श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में स्नान कर अपने पापों से मुक्ति की कामना की।
मौनी अमावस्या का धार्मिक महत्व
मौनी अमावस्या का विशेष महत्व है, खासकर मौन व्रत के संदर्भ में। शास्त्रों के अनुसार, मौन धारण करके भगवान का जाप करने से अधिक पुण्य प्राप्त होता है। इस दिन दान करने से पहले यदि श्रद्धालु एक घंटे से अधिक मौन रहते हैं तो उनका दान 16 गुना अधिक फलदायी होता है। इसके अलावा, मौन व्रत रखने वाले व्यक्ति को मुनि पद की प्राप्ति भी होती है।
गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़
माघ माह की मौनी अमावस्या पर ब्रजघाट गंगा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया। घाटों पर विशेष पूजा-अर्चना के साथ-साथ भगवान सत्यनारायण की कथा भी सुनी गई। श्रद्धालु गंगा तट पर दान-पुण्य करने के बाद लौटे। इसके अलावा, गंगा के किनारे स्थित अन्य घाटों जैसे लठीरा और पुष्पावती पूठ पर भी श्रद्धालुओं ने स्नान किया और पूजा अर्चना की। विभिन्न महानगरों से आए धनी श्रद्धालुओं ने इस दिन गरीबों को भोजन, वस्त्र, तिल, लकड़ी सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं का दान कर पुण्य अर्जित किया।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
गंगा घाटों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कड़े प्रबंध किए थे। पुलिस टीम घाटों पर गश्त कर रही थी और संदिग्ध लोगों व वाहनों पर पैनी नजर रखी गई थी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की समस्या से बचने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था, जो वाहनों के आवागमन को नियंत्रित कर रहा था। पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा उपायों से श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हुई और उन्होंने शांतिपूर्वक इस धार्मिक पर्व का आनंद लिया।