हापुड़ : धनपुर मंदिर में चोरी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार..
हापुड़
अवनीश पाल
Post Views: 36,019 views
थाना सिम्भावली क्षेत्र के गांव धनपुर स्थित प्रसिद्ध मंदिर में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंदिर से चोरी हुए सभी कीमती सामान को बरामद कर लिया।
मंदिर के पुजारी प्रशांत ने चोरी की घटना को लेकर थाना सिम्भावली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुजारी के अनुसार, वह 30 जनवरी को मंदिर में पूजा अर्चना के बाद घर लौट गए थे। शाम को जब वह मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर से गणेश जी और सरस्वती जी की मूर्तियां, पंचमुखी दीपक, घंटी, पीतल का लौटा, लकड़ी का मोर और डमरू चोरी हो गए थे। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सीओ गढ़ सर्किल स्तुति सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी सनी, पुत्र धर्मेंद्र, निवासी ग्राम खनौदा थाना पल्लवपुरम, मेरठ का है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को धनपूरा कट के पास से गिरफ्तार किया। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपनी अपराध को कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए सभी सामान को बरामद किया।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मंदिर में हुई चोरी का मामला सुलझा लिया गया, जिससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है।