हापुड़ : सेनेट्री गोदाम चोरी केस में दो आरोपी पकड़े गए, पुलिस ने की कार्रवाई..
हापुड़
अवनीश पाल
Post Views: 36,016 views
नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित पक्का बाग मंडी में 21 जनवरी को एक सेनेट्री के गोदाम से लाखों रुपये के पाइप और फिटिंग का सामान चोरी हो गया था। घटना रात के अंधेरे में घटित हुई थी और चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
व्यापारी प्रदीप बंसल ने पुलिस में तहरीर देकर चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वह 21 जनवरी की रात गोदाम बंद कर घर चले गए थे, और अगले दिन सुबह जब गोदाम पहुंचे तो सामान बिखरा हुआ था और लाखों रुपये का पाइप गायब था। इसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू की और पाया कि चोर छत के रास्ते से गोदाम में घुसे थे।
एसपी कुंवर ज्ञानजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दीपक और वकील अहमद नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दीपक, जो आठ साल से गोदाम में काम कर रहा था, ने स्वीकार किया कि उसने चोरी की योजना बनाई थी और वकील को माल बेचा था। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 1500 रुपये नकद और तीन बंडल सीवीपीसी पाइप बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।