राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना: संपत्ति अधिकार के तहत ग्रामीणों को मिला प्रमाण पत्र…

WhatsApp Image 2025-01-18 at 5.03.36 PM
विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow

अलीगढ

संजय भारद्वाज

Post Views: 36,053 views

खंड विकास कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना अभियान के अंतर्गत स्वामित्व योजना के तहत वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को उनके घरों की घरौनी (संपत्ति का अधिकार पत्र) वितरित की गई। अपने-अपने घर की घरौनी प्राप्त करने पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

कार्यक्रम का आयोजन तहसीलदार रामचंद्र सिंह और खंड विकास अधिकारी दीपक कुमार के संयुक्त नेतृत्व में किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इस योजना के अंतर्गत गांवों के निवासियों को उनके मकान और भूमि का कानूनी अधिकार प्रदान किया जा रहा है, जिससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे।

तहसीलदार रामचंद्र सिंह ने कहा कि यह योजना ग्रामीणों को उनकी संपत्ति का अधिकार देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास है। खंड विकास अधिकारी दीपक कुमार ने भी इसे ग्रामीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और उन्होंने योजना की सराहना की। इस पहल से ग्रामीणों के आत्मसम्मान और अधिकारों को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now