Bijnor News : 15 करोड़ से स्योहारा थाने में बनेंगे पुलिसकर्मियों के आवास

15 करोड़ से स्योहारा थाने में बनेंगे पुलिसकर्मियों के आवास

13 मंजिला आवासीय बिल्डिंग में रहेंगे पुलिसकर्मी

छह माह पूर्व भेजा प्रस्ताव, प्रस्ताव होने पर किया गया भूमि पूजन

15 करोड़ से स्योहारा थाने में बनेंगे पुलिसकर्मियों के आवास
15 करोड़ से स्योहारा थाने में बनेंगे पुलिसकर्मियों के आवास

13 मंजिला आवासीय बिल्डिंग में रहेंगे पुलिसकर्मी

छह माह पूर्व भेजा प्रस्ताव, प्रस्ताव होने पर किया गया भूमि पूजन

 

विज्ञापन
Baghpat

 

 

News24yard

अमीन अहमद, बिजनौर। जिले के स्योहारा थाने में 15 करोड़ से पुलिस कर्मियों के आवास बनाए जाएंगे। अधिकारियों ने छह माह पूर्व इसका प्रस्ताव भेजा था। प्रस्ताव पास होने के बाद बुधवार को भूमि पूजन किया गया। 15 मंजिला आवासीय इमारत बनने से पुलिसकर्मियों में खुशी है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से लगभग छह माह पहले स्योहारा थाना परिसर में आवासीय बिल्डिंग बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया था। उन्होंने इसमें बताया था कि थाना परिसर में स्टाफ के अनुरूप आवास नहीं है। इसके चलते उन्हें थाने से बाहर शहर में आवास किराए पर लेने पड़ते हैं। पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए उन्हें थाने में ही आवास मुहैया कराए जाने चाहिए। इसके चलते शासन ने इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। बताया जाता है कि इसके निर्माण के लिए एक प्राइवेट कंपनी एलिगेंट इंफ्रा डेवलपर्स को ठेका भी दे दिया गया है। थाना प्रभारी अमित कुमार व कंपनी के इंजीनियर आशीष की मौजूदगी में पंडित मनोज शर्मा ने थाना परिसर में बिल्डिंग के लिए भूमि पूजन किया। वहीं इंजीनियर ने बताया कि इसके निर्माण में लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि भूमि पूजन के साथ ही अब निर्माण कार्य शुरु करा दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now