चोरी की घटनाओं का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार…

बागपत
प्रदीप पांचाल
Post Views: 36,162 views
थाना बड़ौत पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा किया और दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपये की नगदी, कीमती आभूषण और चोरी का अन्य सामान बरामद किया गया है।
चोरी की घटनाएं 24 दिसंबर 2024 को बड़ौत निवासी अर्पित द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत से शुरू हुईं, जिसमें उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके बंद मकान का ताला तोड़कर नगदी और आभूषण चुराए। 20 दिसंबर 2024 को अंकित पुत्र महेश चंद ने बताया कि सारंग मंडप, बिजरोल रोड स्थित उनके समरसेबल गोदाम से जाल काटकर कीमती सामान चोरी कर लिया गया था। इसके अलावा, 12 दिसंबर 2024 को आजाद पुत्र हरिराम सिंह ने भी शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर से नगदी और मोबाइल फोन चोरी हो गए थे।
इसके अलावा, 24 दिसंबर 2024 को थाना कोतवाली शामली क्षेत्र में गोबर पाथने वाली महिला से कुंडल छीनने की घटना भी हुई थी।
गिरफ्तार आरोपी: पुलिस ने आमिर पुत्र सुलेमान और शहजाद पुत्र इलियास, निवासी कलंदरशाह, शामली को गिरफ्तार किया है। ये दोनों पेशेवर अपराधी हैं, जिनके खिलाफ विभिन्न जनपदों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
बरामदगी: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा, दो कुंडल, दो चेन, दो लौंग, एक लॉकेट, छह चूड़ियां, एक कमरबंद, आठ बिछुए, एक कंगन, पांच सिक्के, एक झुमका, एक नोज पिन, एक डीवीआर, एक एलईडी और 1,13,850 रुपये नगद बरामद किए हैं।
पुलिस की कार्रवाई: थाना बड़ौत और शामली पुलिस ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना देते हुए इसे अपराध पर नियंत्रण लगाने की दिशा में बड़ी सफलता बताया।