IPS हर्षवर्धन: पोस्टिंग से पहले ही हो गई मौत, जॉइनिंग के लिए जाते समय हुआ…

नशे की लत ने रिश्ते किये शर्मसार (1)

IPS Officer Car Accident: कर्नाटक में IPS अफसर की कार हादसे में मौत हो गई। सिर में ज्यादा चोट लगने की वजह से उनकी जान चली गई। अफसर ने अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ा दम 

 

आइए जानते हैं कि हादसा कहां और कैसे हुआ?

ज्यादा खून बहने से गई अफसर की जान।
Karnataka IPS Harshavardhan Accident: कर्नाटक के हासन जिले में हुए कार हादसे में IPS अफसर की मौत हो गई है। मृतक की पहचान प्रोबेशनरी अफसर हर्षवर्धन के रूप में हुई है,

जो ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अपनी पहली पोस्टिंग जॉइन करने जा रहे थे, लेकिन हसन तालुक के किट्टाने के पास उनकी गाड़ी का टायर फट गया।

बैलेंस बिगड़ने से कार सड़क किनारे खड़े पेड़ और मकान से टकरा गई। हादसे में घायल हर्षवर्धन को फर्स्ट एड देकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन सिर में चोट लगने से ज्यादा खून बहने पर अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

हादसे में उनके ड्राइवर मंजेगौड़ा को मामूली चोटें लगीं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

 

2023 बैच के अधिकारी थे हर्षवर्धन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हर्षवर्धन कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के IPS अधिकारी थे।

वे मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे, लेकिन उनका परिवार मध्य प्रदेश में बसा था। वे सहायक पुलिस अधीक्षक की पोस्ट जॉइन करने के लिए हासन जा रहे थे

ट्रेनिंग के बाद यह उनकी पहली पोस्टिंग थी, लेकिन नई शुरुआत की खुशियां टारगेट तक पहुंचने से पहले मातम में बदल गईं।

उन्होंने मैसूर स्थित पुलिस एकेडमी में 4 हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी की थी। पुलिस जांच में पता चला है कि हादसा टायर फटने के कारण ही हुआ।

WhatsApp Group Join Now
Close Advertisment
x