गणतंत्र दिवस पर तिरंगे के रंग में रंगे दिल्ली एनसीआर के मॉल और सोसाइटीज, गूंजे देशभक्ति के तराने
75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली एनसीआर के प्रमुख मॉल में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मॉल्स में भी ध्वजारोहण किया गया, लोगों ने वीर जवानों की शहादत को याद किया, साथ ही मॉल में कई रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। गुब्बारे उड़ा कर और वृक्षारोपण करके देशभक्ति का जश्न मनाया गया।
साया साउथ एक्स मॉल में भी देशभक्ति का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। साया साउथ एक्स मॉल में ग्रेटर नोएडा वेस्ट का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया गया। साया ग्रुप के सीएमडी विकास भसीन ने झंडारोहण किया और कहा कि ये हमारे लिए गर्व का विषय है।
दिल्ली के द्वारका स्थित वेगस मॉल, गुरुग्राम के डीएलएफ साइबर हब मॉल, नोएडा के डीएलएफ और स्पेक्ट्रम मॉल, वेगस द्वारका में सुबह झंडारोहण के बाद बैगपाइपर बैंड ने शानदार प्रस्तुति दी।
इस दौरान सभी मॉल में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। देशभक्ति से ओत-प्रोत होकर लोगों ने तिरंगे को सलाम किया। मॉल में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। मॉल में लोगों में सेल्फी लेने की होड़ मची रही।इस दौरान तिरंगे के रंगों से पूरे मॉल को सजाया गया।
सोसाइटीज में भी किया गया झंडारोहण
ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसाइटीज में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे सोसाइटी में सीनियर सिटीजंस ने झंडारोहण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने देशभक्ति गीत गए और नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान डिफेंस वॉरियर्स ने सोसाइटी में परेड की। उधर, एसकेए दिव्या टॉवर्स, मेट्रो विले और एसकेए ग्रीन आर्क सोसाइटी में भी झंडारोहण किया गया साथ ही बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। एसकेए ग्रुप के डायरेक्टर संजय शर्मा ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।