बुलंदशहर NEWS : बांग्लादेश में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जनांदोलन
बुलंदशहर
संवाददाता:अमित सक्सेना
बांग्लादेश में हिंदुओं व अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, मंदिरों में तोड़फोड़ और जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में रविवार को सनातन धर्म रक्षा समिति के बैनर तले समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। नगर के मलका पार्क में बड़ी संख्या में प्रदर्शन करने पहुंचे युवाओं ने बांग्लादेश में फंसे हिंदुओं को सुरक्षित निकलवाने की मांग की। इस दौरान पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर भारत सरकार से दखल करने की मांग की।
रविवार को सनातन धर्म रक्षा समिति के तत्वावधान में हिंदु समाज के लोगों ने बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर डा. रूप नारायण ने शिरकत की। इस दौरान डा. रूप नारायण ने कहा कि बांग्लादेश में पिछले काफी दिनों से हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है। मंदिरों में तोड़फोड़ के साथ ही हिंदु समाज के लोगों को निशाना बनाते हुए लूटपाट की जा रही है। जबरन लोगों को घऱ से बाहर निकालते हुए
उन्हें धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।
स्थिति यह है कि जिन मंदिरों पर हमला हुआ है, उनमें से 51 फीसदी पर उस समय हमला किया गया, जब मंदिरों में पूजा की जा रही थी। लगातार बढ़ते हमले और कई लोगों की हत्या के कारण 1500 हिंदू शिक्षकों को नौकरी से इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद भी बांग्लादेश सरकार इन घटनाओं को रोकने में नाकाम रही है। लगातार पीड़ित न्याय के लिए भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गजेंद्र सिंह आर्य व शैलेश गर्ग ने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार की रोकथाम कराना जरूरी है। साथ ही वहां फंसे हिंदु समाज के लोगों को सुरक्षित निकालना भी हमारी जिम्मेदारी है। सरकार से मांग की कि इसमें दखल करते हुए दोनों देशों की संयुक्त टीम बनाते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कदम उठाए जाएं। युग प्रवर्तक गायत्री समाज के अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार मानवाधिकार का हनन किया जा रहा है,
लेकिन कोई भी देश या विश्व के बड़े-बड़े नेता इस पर बोलने के लिए तैयार नहीं है।
ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि समाज के लोगों को साथ लेकर पीड़ित लोगों की आवाज उठाएं और उन्हें न्याय दिलाएं।
कार्यक्रम का संचालन अक्षय प्रताप अक्षय ने किया।
मौके पर चिरंजीलाल मलिक, दुष्यंत कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. अंतुल तेवतिया, सांसद भोला सिंह, जिलाध्यक्ष विकास चौहान, विधायक लक्ष्मीराज सिंह, विधायक मीनाक्षी सिंह, कॉपरेटिव बैंक चेयरमैन डीके शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ती मित्तल, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष शशि शर्मा, दिवाकर सिंह, मनवीर सिंह, आदेश चौधरी, सुनील शर्मा मुख्य वक्ता- प्रोफेसर डॉक्टर रूप नारायण, संचालन- अक्षय प्रताप अक्षय, कार्यक्रम अध्यक्ष- गजेंद्र सिंह आर्य, शैलेश गर्ग (गायत्री परिवार), अशोक कुमार (युग प्रवर्तक गायत्री परिवार), चिरंजीलाल (आर्य समाज), मलिक ब्रह्माकुमारी, दुष्यंत कुमार (पूर्व सैनिक),
रविकरण सिंह , नरेश शर्मा, योगेश कुमार , सुरेन्द्र सिंह, अमित कुमार, राजवीर सिंह रहे।