Aligarh News : प्रभारी मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरिक्षण
प्रभारी मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरिक्षण
स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था देख खुश नजर आए
प्रभारी मंत्री ने नव प्रसूताओं से खान-पान व दवाओं की ली जानकारी
News24yard
संजय भारद्वाज, अलीगढ। प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण सिंह ने इगलास नगर के तीस बेड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की विभिन्न सुविधाओं, व उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया। प्रभारी मंत्री स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाओं को देखकर काफी संतुष्ट दिखाई दिए।
प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह शनिवार सुबह लक्ष्मण देवदत्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। सीएमओ डा. नीरज त्यागी ने उन्हें स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न पटलों के साथ वार्ड का निरीक्षक कराया। मंत्री ने अस्पताल की स्वच्छता, दवाओं की उपलब्धता, स्टाफ की उपस्थिति और रोगियों के साथ व्यवहार जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी की। उन्होंने प्रसुताओं से वार्ता करते हुए फीडबैक लिया। वहीं कर्मचारियों को उनकी जिम्मेदारियां ईमानदारी से निर्वाह करने व मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को आवश्यक सुधारों के लिए निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सीएचसी में मरीजों को मिल रही सुविधा और चिकित्सा व्यवस्था बेहतर है। जनपद की महत्वपूर्ण इगलास सीएचसी को और बेहतर बनाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जाएंगे।