पालिका टीम ने गरीबों को कंबल वितरित किए, रैन बसेरे का किया निरीक्षण…
नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित रैन बसेरे का निरीक्षण करते हुए ईओ विजेंद्र सिंह पाल ने गरीब और असहाय लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की। उन्होंने मंगलवार रात रैन बसेरे में रुके हुए मुसाफिरों से दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और उनके अनुभवों को सुना। इसके बाद, खुले आसमान में सो रहे लोगों को पालिका के रैन बसेरे में भेजा गया।
ईओ विजेंद्र सिंह पाल ने शहर भर के विभिन्न स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, फुव्वारा चौक, आरएसपी तिराहा, मिल तिराहा, थाना चौराहा और नवादा चुंगी पर पहुंचकर असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि नव वर्ष के अवसर पर यह पहल की गई है ताकि गरीब और असहाय लोग ठंड से बच सकें और उनकी मदद की जा सके।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि इंसानियत को प्राथमिकता देते हुए, पालिका प्रशासन ने शहरभर में घूम कर जरूरतमंदों को कंबल बांटे, ताकि वे सर्दी से सुरक्षित रह सकें। इस मौके पर जेई सागर, प्रधान लिपिक देवेंद्र सिंह, लिपिक मोहम्मद शान, सभासद जब्बार अंसारी, मोहम्मद असलम, और जावेद अहमद भी मौजूद थे।
यह पहल सर्दी के मौसम में असहाय लोगों की मदद करने के लिए एक सराहनीय कदम साबित हो रही है।