मां और चार बहनों की हत्या, आगरा के मोहम्मद अरशद ने दिया वारदात को अंजाम…

Add a heading (6)

संभल

खलील मलिक

Post Views: 36,097 views

उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले के हयात नगर थाना क्षेत्र के सराय तरीन में एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां आगरा के निवासी मोहम्मद अरशद ने अपनी मां और चार बहनों को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में गमगीन माहौल है और एक ही घर से पांच लाशें उठने से हर किसी की आंखों में आंसू हैं।

मोहम्मद अरशद ने यह हत्या लखनऊ के एक होटल में की, जहां वह अपनी मां और बहनों के साथ ठहरा हुआ था। इस जघन्य अपराध के बाद मोहम्मद अरशद का नाम सामने आया, जो हयात नगर थाना क्षेत्र के सराय तरीन में ननिहाल में रह रहा था।

स्थानीय लोगों में यह घटना को लेकर आक्रोश है और कई लोग अरशद को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहम्मद अरशद की दरिंदगी ने पूरे क्षेत्र को शोक और सन्नाटे में डाल दिया है।

WhatsApp Group Join Now