दहेज की मांग पूरी न होने पर नवविवाहित महिला की हत्या..?

बिजनौर
अमीन अहमद
Post Views: 36,156 views
थाना धामपुर क्षेत्र के ग्राम मौजमपुर जैतरा में एक गरीब महिला की पुत्री को दहेज की बलि चढ़ाने का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय हुई जब नवविवाहित महिला को उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर मौत के घाट उतार दिया गया।
पीड़िता की मां ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी बेटी का निकाह एक माह पहले मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार पुराना धामपुर निवासी सुएब पुत्र मौ अनीस के साथ हुआ था। इस शादी में महिला ने अपनी हैसियत के अनुसार 2 लाख रुपये नगद और एक मोटर साइकिल दी थी। लेकिन इसके बाद ससुराल वाले इस दहेज से संतुष्ट नहीं थे और बार-बार 5 लाख रुपये और एक आल्टो कार की डिमांड कर रहे थे।
आरोप है कि जब यह डिमांड पूरी नहीं हो सकी, तो पति सुएब और उसके परिवार ने मिलकर पीड़िता को जान से मार दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया, और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहेज प्रथा के खिलाफ गुस्से और दुख की लहर पैदा कर दी है। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।