वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, शिनाख्त नहीं
हापुड़। जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के कंदोला गेट के पास मंगलवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। धौलाना के थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि सड़क हादसे के दौरान युवक की हुई मौत के मामले में उसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
मंगलवार की सुबह हापुड़ की सड़कों पर जबरदस्त कोहरा छा गया। भयंकर कोहरे के कारण विजिबिलिटी घट गई। ऐसे में एक युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।