हापुड़ NEWS:ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक ,मौत

WhatsApp Image 2024-11-29 at 1.46.10 PM

 

हापुड़ 

ब्यूरो रिपोर्ट
News24yard

 

जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र स्थित गजालपुर मंदिर के पास एक यात्री चलती ट्रेन से गिरा मौके हुईं दर्दनाक मौत सूचना मिलते ही बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मृतक की पहचान 34 वर्षीय नंदकिशोर पुत्र सुभाष, निवासी रामपुर भूड़, थाना सिरौली, जनपद बरेली के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, नंदकिशोर पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर यात्रा कर रहा था, जब वह चलती ट्रेन से गिर गया। घटनास्थल पर खंभा संख्या 98/19 के पास पटरी के बीच मृतक का शव पड़ा हुआ था। मृतक की जेब से दिल्ली से मुरादाबाद का टिकट बरामद हुआ, जिससे उसकी पहचान नंदकिशोर के रूप में हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Group Join Now