Bijnor News : जिला अस्पताल मे मूलभुत सुविधाओ से मारिज वंचित

अस्पताल में मूलभुत सुविधाओ से मारिज वंचित

घटिया खाना देने का लगया आरोप

News24yard

बिजनौर। रात दिन विवादों में घिरे बिजनौर जिला अस्पताल से आए दिन नई-नई तस्वीर सामने आती रहती है। बृहस्पतिवार को एक और नया मामला सामने आया है। महीनों से जिला अस्पताल में भर्ती मरीज ने अस्पताल स्टाफ पर घटिया खाना देने का आरोप लगाया है। मरिज व तिमारदारो का कहना है कि घटिया उबला हुआ खाना देने के साथ-साथ भरपेट खाना नहीं दिया जाता और शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है।

दरअसल बिजनौर जिला अस्पताल आए दिन विवादों में रहता है। साल भर के 12 महीना में शायद ही कोई महीना ऐसा होता है। जिसमें अस्पताल में कोई नया मामला सामने ना आए सामाजिक लोगों को मानना है। कि मेडिकल कॉलेज बनने के बावजूद भी जिला अस्पताल राम भरोंसे चल रहा है। अस्पताल में मूलभूत सेवाओं से भी गरीब लोग वंचित हैं। बिजनौर स्वास्थ्य विभाग का स्वास्थ्य इस कदर बिगड़ है. कि शिकायत सुनने वाले अधिकारी आंखें मूंदे बैठे है। जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती ये महिला ईश्वरी देवी है। पैर फ्रैक्चर होने के बाद महीनो पहले महिला ईश्वरी देवी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद एक डॉक्टर द्वारा उसका केस बिगाड़ दिया गया। जो अभी तक ठीक नहीं हो पाया है। पैसों की तंगी से जूझ रही महिला ईश्वरी देवी ने रोते हुए बताया कि उसे भरपेट अस्पताल में खाना भी नहीं दिया जा रहा महिला के पति मुनेन्द्र चौधरी ने इस मामले में सीएमएस तथा प्रिंसिपल ऑफिस में भी शिकायत की लेकिन शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। इस मामले में पीड़ित ने अस्पताल में व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की है।

WhatsApp Group Join Now