शामली: अवैध हथियार के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
शामली
रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय
Post Views: 36,025 views
शामली थानाभवन। थानाभवन पुलिस ने हसनपुर लुहारी मार्ग से एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दीपचन्द पुलिस टीम के साथ हसनपुर लुहारी मार्ग पर चैकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को अवैध तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया।
![अवैध हथियार के साथ व्यक्ति गिरफ्तार](https://news24yard.com/wp-content/uploads/2025/02/अवैध-हथियार-के-साथ-व्यक्ति-गिरफ्तार.jpeg)
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपित व्यक्ति की पहचान हनीफ पुत्र शरीफ उर्फ पथरा निवासी ग्राम हसनपुर लुहारी थाना थानाभवन जनपद शामली के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित व्यक्ति हनीफ के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपित हनीफ के कब्जे से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना ने बताया कि आरोपित हनीफ को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक दीपचन्द, हैड कॉस्टेबल यशपाल,
कॉस्टेबल मोहित शामिल रहे।