PM Narendra Modi Cleans Nashik Temple As Part Of Swachchata Abhiyan – VIDEO: पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान के तहत नासिक के मंदिर परिसर में की सफाई

PM Narendra Modi Cleans Nashik Temple As Part Of Swachchata Abhiyan – VIDEO: पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान के तहत नासिक के मंदिर परिसर में की सफाई

 

VIDEO: पीएम मोदी ने 'स्वच्छता अभियान' के तहत नासिक के मंदिर परिसर में की सफाई

स्वच्छता अभियान के तहत नासिक के मंदिर परिसर में पीएम मोदी ने की सफाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत महाराष्ट्र के नासिक में कालाराम मंदिर के परिसर की सफाई की. बता दे कि प्रधानमंत्री ने  आज राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन से पहले महाराष्ट्र के नासिक में एक मेगा रोड शो किया. रोड शो के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार के साथ पीएम मोदी ने कालाराम मंदिर का दौरा किया.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को नासिक में भगवान राम के प्रख्यात कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना की और ‘भजन-कीर्तन’ में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने झांझ-मजीरे भी बजाए. प्रधानमंत्री का यह दौरा 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से ठीक 10 दिन पहले हुआ. कालाराम मंदिर के न्यासी वकील अनिकेत निकम और धनंजय पुजारी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. इस बीच सड़क के दोनों ओर लोगों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए. पीएम मोदी ने मंदिर में भगवान गणेश और भगवान राम का ‘पूजन’ एवं ‘आरती’ की जिसमें मुख्य पुजारी, महंत सुधीरदास पुजारी ने अनुष्ठान कराया. प्रधानमंत्री ने मंदिर की प्रदक्षिणा (परिक्रमा) की और ‘भजन-कीर्तन’ में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने अन्य भक्तों के साथ झांझ-मजीरे बजाए. मंदिर के न्यासी सदस्यों ने उन्हें शॉल, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, भगवान राम की चांदी की मूर्ति और मंदिर के देवताओं भगवान राम, सीता एवं लक्ष्मण की तस्वीरें देकर सम्मानित किया.

मंदिर में उन्हें पंजीरी (प्रसाद) दिया गया. प्रधानमंत्री ने इस दौरान रामायण की कथा सुनी. उन्होंने विशेष रूप से ‘लंका कांड’ वाला खंड सुना जिसमें भगवान राम की अयोध्या वापसी का गान है. रामायण को मराठी में प्रस्तुत किया गया और पीएम मोदी ने एआई अनुवाद के माध्यम से हिंदी संस्करण को सुना. पीएम मोदी ने मंदिर के पास स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की. रामायण से जुड़े स्थानों में पंचवटी का विशेष स्थान है क्योंकि रामायण की कई महत्वपूर्ण घटनाएं इसी स्थान पर घटी थी. पंचवटी का अर्थ है पांच बरगद के पेड़ों वाली भूमि। किंवदंती है कि भगवान राम ने यहां अपनी कुटिया स्थापित की थी क्योंकि पांच बरगद के पेड़ों की उपस्थिति ने इस क्षेत्र को शुभ बना दिया था. मंदिर में दर्शन के बाद प्रधानमंत्री 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन स्थल तपोवन मैदान के लिए रवाना हुए.

(इनपुट्स भाषा से भी)

 

WhatsApp Group Join Now