बागपत NEWS : पुलिस को मिली बड़ी सफलता 84 किलो अवैध विस्फोटक के साथ तीन तस्करों को पकड़ा

WhatsApp Image 2024-11-30 at 10.31.15 AM

बागपत: जिले में अपराधों की रोकथाम और अवैध विस्फोटक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नकेल कसते हुए खेकड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 84 किलोग्राम अवैध विस्फोटक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार तस्कर और बरामद विस्फोटक

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खेकड़ा के नई बस्ती निवासी अनस पुत्र जावेद चिन्नू, सावेज पुत्र शहजाद और आजम पुत्र रागिब के रूप में हुई है। पुलिस ने इन तीनों के पास से 84 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है।

मुकदमा दर्ज, जांच जारी

खेकड़ा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस अवैध तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।

अपराधों पर नियंत्रण के लिए कार्रवाई

बागपत पुलिस के अनुसार, जिले में अपराधों और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।

 

 

 

WhatsApp Group Join Now