Hapur News : प्रदूषण विभाग ने 43 डीजल जनरेटर सील किए
प्रदूषण विभाग ने 43 डीजल जनरेटर सील किए
News24yard
हापुड़। हापुड़ में प्रदूषण विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 43 डीजल जनरेटरों को सील कर दिया। विभिन्न फैक्ट्री पर चल रहे जेनरेटरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए विभाग ने यह कदम उठाया है।
हापुड़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के आंकड़े को पार कर चुका है। ऐसे में लोग मजबूरन जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं। हापुड़ अब गैस चैंबर में तब्दील हो चुका है जिसकी वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। ऐसे में प्रदूषण विभाग ने विभिन्न फैक्ट्री में चल रहे 43 डीजल जनरेटर को सील कर दिया।