महाकुम्भ में हरिगढ़ साधना शिविर की तैयारियां पूरी, 13 जनवरी से होगा उद्घाटन…
अलीगढ
योगेश उपाध्याय
Post Views: 36,014 views
राष्ट्रीय हिन्दू संगठन युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष योगेश उपाध्याय द्वारा संतों के समागम का अति महत्वपूर्ण एवं पुनीत पर्व महाकुम्भ का आरंभ अखाड़ों की पेशवाई के साथ हो चुका है। इस दौरान देश भर की अनेक संस्थाओं ने काल्पवास हेतु अपनी कुटियाँ निर्मित कर डेरा बना लिया है। इसी क्रम में अलीगढ मंडल से स्वामी पूर्णानंद पुरी महाराज के सानिध्य में पहली बार हरिगढ़ साधना शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और यह शिविर 13 जनवरी से प्रारंभ होगा।
विश्व कल्याण सेवा संस्थान और वैदिक ज्योतिष संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस शिविर का उद्घाटन कुछ ही दिनों में होने जा रहा है। इस संबंध में जिलाध्यक्ष योगेश उपाध्याय ने शिविर से जुड़ी जानकारी साझा करने के लिए पूरी टीम को बुलाया, जिसमें संस्थान के सदस्य, कथा व्यास शिवम शास्त्री और ठाकुर राहुल सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
योगेश उपाध्याय ने बताया कि यह शिविर अलीगढ जनपद ही नहीं, बल्कि मंडल का पहला शिविर होगा, जो सनातन प्रेमियों की आस्थाओं से जुड़ा है। शिविर में संत निवास और गृहस्थ निवास सहित विभिन्न श्रेणियों में कुटियाँ बनाई गई हैं। इसके अलावा, विभिन्न प्रांतों से आने वाले भक्तों और संतों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। शिविर का संचालन 13 जनवरी से शुरू होगा और इसमें योगदान देने वालों को वरीयता दी जाएगी। शिविर को सप्तर्षि और द्वादश ज्योतिर्लिंग के नाम पर रखा गया है, जो इसका विशेष आकर्षण होगा।