वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रिया और अभिनव सिंह ने बाजी मारी

प्रवीण शर्मा, बागपत। युवा कल्याण विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत वेदीराम मेमोरियल वेटलिफ्टिंग हाल सैडभर में जिला स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता के उपरांत विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन अंकित कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ने किया। महिला खिलाड़ियों के सब जूनियर वर्ग में 40 किलोग्राम वर्ग में प्रिया कश्यप, 45 किलोग्राम में वंशिका और 59 किलोग्राम में महिमा भाटी प्रथम स्थान पर रही। जूनियर भार वर्ग में 45 किलोग्राम में शिवानी प्रथम और सीनियर वर्ग की 49 किलोग्राम में आरती प्रथम रही। सब जूनियर पुरुष वर्ग में 49 किलोग्राम अभिनव सिंह, 55 किलोग्राम में ऋषभ पराशर, 61 किलोग्राम में नईम, 67 किलोग्राम में कपिल प्रथम रहा। जूनियर वर्ग में 55 किलोग्राम में तुफैल, 61 किलोग्राम में अर्जुन सिंह, 67 किलोग्राम में अमर राघव और 73 किलोग्राम में ऋषभ प्रथम रहा। प्रतियोगिता के उपरांत विजेताओं को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सोनू कुमार, हरीश मिश्रा शिवानी, जितेंद्र गिरी, संदीप वशिष्ठ, धर्मेंद्र कुमार, उदय अली मौजूद रहे।