कृषि विपणन की समस्याओं को लेकर भाकियू का विरोध प्रदर्शन…

WhatsApp Image 2025-01-15 at 10.23.16 AM

मथुरा

चौधरी हरवीर सिंह

Post Views: 36,138 views

गोवर्धन तहसील के अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष घुरेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में तहसीलदार मनीष कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने कृषि विपणन को लेकर फिर से समस्याएं बढ़ने की आशंका जताई।

घुरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पहले भी किसानों ने 13 महीने तक दिल्ली में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन किया था। अब दोबारा किसानों की मंडियों को खत्म करने और कृषि विपणन की समस्याएं खड़ी करने की कोशिश की जा रही है। मंडी समाप्त होने से किसानों को अपनी उपज के लेनदेन और उचित मूल्य में दिक्कतें होंगी।

इसके अलावा, किसानों ने आगरा कैनाल और नहरों की सफाई में हो रही देरी पर भी चिंता जताई। ज्ञापन के माध्यम से डीएम और प्रशासन को इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की गई।

इस अवसर पर भाकियू के तहसील अध्यक्ष राजकुमार जैन, ब्लॉक अध्यक्ष घुरेंद्र शास्त्री, अभिषेक चौधरी, राधा चौधरी, रामनारायण द्रोणाचार्य, मोकम सिंह, शिवराम, केशव आर्य, राजवाला और सतवीर सिंह सहित अन्य किसान नेता मौजूद रहे। किसानों ने प्रशासन से उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करने की अपील की।

WhatsApp Group Join Now