गाजियाबाद NEWS : राजू ने पहले किया गुमराह अब बोल आई I’m sorry …… परिजनों के उड़ गए होश..

राजू ने छिपाई अहम बात, बोला आई एम सॉरी...

गाजियाबाद NEWS

 

राजू के घर लौटने के बाद उसके परिवार के सदस्यों ने उससे कई सवाल किए। उसने कुछ सवालों का गलत जवाब दिया और कुछ का जवाब देने से मना कर दिया। इसके साथ ही उसने यह भी कहा कि वह अब इस घर में नहीं रहना चाहता। पुलिस ने उसके बालों, कान, सीने और माथे की तस्वीरें ली हैं। तुलेराम का कहना है कि उन्हें डीएनए जांच रिपोर्ट का इंतजार है।

 

राजू ने परिजनों से एक अहम बात छिपाई थी।

देहरादून में रहने के बारे में पता चलने पर परिवार वालों ने राजू से किए सवाल।
हसीन शाह, साहिबाबाद।

गाजियाबाद में साहिबाबाद के शहीद नगर में तुलेराम के घर जैसे ही दोबारा से राजू को पुलिस रविवार रात लेकर पहुंची तो परिवार के सदस्यों ने उससे सवाल पर सवाल पूछे। जब उससे पूछा गया कि उसने देहरादून में रहने की बात क्यों छिपाई तो वह कुछ देर के लिए चुप हो गया।

इसके बाद दोबारा से पूछने पर बोला कि आई एम सॉरी… मुझसे गलती हो गई। जब उसने पढ़े लिखे व्यक्ति की तरह सॉरी बोला तो परिवार हैरान रह गया।

वहीं, ज्यादातर सवालों को जवाब उसने गलत दिए।
रास्ते के बारे में पूछा तो ठीक से नहीं दे सका जवाब

बहन हेमा ने बताया कि जब राजू पुलिस के साथ घर पहुंचा तो उसने पहले चाय मांगी। उन्होंने चाय बनाकर दी। उन्होंने पड़ोसी और घर के रास्ते के बारे में पूछा तो वह ठीक जवाब नहीं दे सका। ठीक जवाब नहीं देने पर उसने कहा कि वह अब इस घर में नहीं रहना चाहता है। उसे क्यों जन्म दिया गया? वह फिर से यहां नहीं लौटकर आएगा।

पूछने पर क्या बोला राजू

वहीं, जब उससे देहरादून के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि देहरादून में परिवार में एक लड़की और एक लड़का था। बाद में उसे पता चला कि वह उसके भाई बहन नहीं हैं। जिससे वह भाग आया। हेमा ने बताया कि जब राजू छोटा था तो वह दायें हाथ से काम करता था लेकिन वह अब बायें हाथ से काम करता है।

इसके बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि चोट लगने से वह बायें हाथ से काम करता है। उसकी एक अंगुली मुड़ी हुई है जबकि बचपन में राजू की सभी अंगुलियां सीधी थीं।

उससे पूछा कि वह देहरादून से ट्रेन से आया या बस से तो वह चुप हो गया।

इसके बाद वह कंबल ओढ़कर लेट गया। उसके एक हाथ पर राजू नाम लिखा है। जबकि बचपन में नाम नहीं लिखवाया था। बंधक बने हुए उसने नाम कैसे लिखवा लिया।
मौका देखकर ले लिए राजू के बाल

हेमा ने बताया कि उन्होंने युवक के सिर के बाल के सैंपल लेकर सुरक्षित रख लिए हैं। जब कंघे से उसके सिर से बाल निकाले गए तो वह कहने लगा कि उसे सब पता है टेस्ट कराने के लिए बाल लिए जा रहे हैं।

वहीं घर पर ही पुलिस ने उसके कान, सीना और माथे की फोटो खींची।

तुलेराम का कहना है कि जब तक डीएनए जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती है वह युवक को अपने घर नहीं रखेंगे।

WhatsApp Group Join Now