जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुआ समाधान दिवस…

WhatsApp Image 2025-01-05 at 12.08.10 PM

संभल

विज्ञापन
Baghpat

खलील मलिक

Post Views: 36,257 views

जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आज तहसील सांभल में “संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर फरियादियों ने अपनी समस्याओं को सामने रखा, जिसे ध्यान से सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जांच करने और विधिक निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी सांभल, राजस्व विभाग से संबंधित अधिकारीगण तथा अन्य प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित रहे। फरियादियों ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं, जिनमें भूमि विवाद, राजस्व मामलों और कानून-व्यवस्था से संबंधित शिकायतें प्रमुख थीं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों का त्वरित समाधान किया जाए और किसी भी शिकायत की अनदेखी न हो।

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने कानून-व्यवस्था के मुद्दों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वे मामलों की गंभीरता को समझें और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस मौके पर प्रशासन ने लोगों को यह भी विश्वास दिलाया कि उनकी शिकायतों का पूरी तरह से निस्तारण किया जाएगा और उन्हें न्याय मिलेगा।

सम्पूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना था, जिसे लेकर लोग प्रशासन के प्रति आश्वस्त नजर आए।

WhatsApp Group Join Now