सम्भल: पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में 15 विवादों का हुआ समाधान..

WhatsApp Image 2025-02-02 at 12.56.51 PM

सम्भल

खलील मलिक

Post Views: 36,026 views

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के कुशल निर्देशन में जनपद सम्भल में चलाए जा रहे पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक महत्वपूर्ण बैठक पुलिस लाइन बहजोई में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी बहजोई डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने की, जबकि इस दौरान महिला सेल प्रभारी निरीक्षक पूनम आनंद, विधिक परामर्शदाता काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट, बबीता शर्मा और कंचन महेश्वरी सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पति-पत्नी के मध्य आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करना था। काउंसलरों ने कुल 35 पत्रावलियों की सुनवाई की, जिसमें से 15 पत्रावलियों का निस्तारण सुलह समझौते से किया गया। इसके अलावा, पांच परिवारों को पुनः मिलाया गया, जबकि एक मामले में विधिक कार्रवाई की संतुति की गई। 9 पत्रावलियों को आवेदक द्वारा बल न देने या न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण बंद कर दिया गया।

WhatsApp Group Join Now