सम्भल : संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लिया निरीक्षण…

सम्भल
खलील मलिक
Post Views: 36,125 views
यूपी के जनपद सम्भल में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में तहसील गुन्नौर में “संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में फरियादियों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी शिकायतों को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर शिकायतों की निष्पक्ष जांच करने और विधिक निस्तारण के लिए दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी गुन्नौर दीपक कुमार और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने फरियादियों से संवाद करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने भी लोगों से शांति बनाए रखने और अपनी समस्याओं को सही तरीके से प्रस्तुत करने की अपील की।
“संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन नागरिकों को प्रशासन से सीधा संवाद स्थापित करने का एक अवसर प्रदान करता है, जिससे उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित हो सके। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में फरियादी उपस्थित रहे, जिन्हें उनके मामलों के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया।
4o mini