सम्भल : DM और SP की कानून व्यवस्था और पुलिस प्रशासन समन्वय गोष्ठी..

सम्भल
खलील मलिक
Post Views: 36,120 views
उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार बहजोई में कानून व्यवस्था और पुलिस प्रशासन समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
गोष्ठी के दौरान प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई, जिनमें गुंडा अधिनियम, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ, 14 (1) और गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की समीक्षा की गई। इसके अलावा, उच्चाधिकारियों से प्राप्त आदेशों और निर्देशों के बारे में सभी अधिकारियों को अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बैठक में कानून व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस प्रशासन के समन्वय को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों को क्षेत्र में प्रभावी कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिससे जिले में अपराधों पर काबू पाया जा सके।