सम्भल : पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश..

WhatsApp Image 2025-02-01 at 12.38.14 PM

सम्भल

खलील मलिक

Post Views: 36,094 views

जनपद सम्भल में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में पुलिस लाइन स्थित सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी उत्तरी, सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण, क्षेत्राधिकारीगण और समस्त थाना प्रभारियों ने भाग लिया। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न अपराधों से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

गोष्ठी में दो वर्षीय तुलनात्मक स्थिति, हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी, वाहन चोरी के अभियोगों का संख्यात्मक विवरण व अनावरण, महिला संबंधी अपराधों, वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई, और शेष पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी पर चर्चा की गई। इसके अलावा, गुंडा अधिनियम, गोवध अधिनियम, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ, 14(1) और गैंगस्टर अधिनियम के तहत की जाने वाली कार्रवाई पर भी समीक्षा की गई।

पुलिस अधीक्षक ने समयबद्ध तामीला, सम्मन और वारण्ट के कार्यान्वयन के साथ-साथ उच्चाधिकारियों से प्राप्त आदेशों-निर्देशों से सभी अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस विभाग को अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी में प्रभावी कदम उठाने के लिए प्रेरित किया गया।

WhatsApp Group Join Now