सम्भल : पन्द्रहवें ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ आयोजित..

WhatsApp Image 2025-01-25 at 3.56.08 PM

सम्भल

खलील मलिक

Post Views: 36,117 views

उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल में पन्द्रहवें ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के अवसर पर एंग्लो वैदिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बहजोई में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्कूली छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही मतदान के प्रति जागरुकता फैलाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ाने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशभक्ति गीतों और नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां शामिल थीं। यह कार्यक्रम नागरिकों को मतदान के महत्व के प्रति जागरुक करने का एक महत्वपूर्ण अवसर था।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी सम्भल, उपजिलाधिकारी सम्भल सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। इस आयोजन ने मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने और युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदार बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।

WhatsApp Group Join Now