सम्भल : यातायात नियमों के पालन को लेकर जन जागरूकता अभियान शुरू..

WhatsApp Image 2025-01-31 at 12.49.56 PM
विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow

सम्भल

खलील मलिक

Post Views: 36,022 views

सम्भल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के दिशा-निर्देशन में न्यायिक जांच आयोग की टीम ने सम्भल सदर कोतवाली क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। वाजिदपुरम बायपास से चंदौसी चौराहा तक भारी वाहनों का डायवर्सन किया गया, ताकि किसी भी प्रकार का यातायात व्यवधान न उत्पन्न हो सके।

क्षेत्राधिकारी यातायात संतोष कुमार और यातायात प्रभारी प्रमोद मान के नेतृत्व में चंदौसी चौराहा से चौधरी सराय तक रोड किनारे खड़े वाहनों को हटाया गया और उनके खिलाफ नो पार्किंग के तहत चालान किए गए। साथ ही, अतिक्रमण भी हटाया गया, जिससे मार्ग में सफाई और यातायात की सुगमता बनी रही।

यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए चौधरी सराय सम्भल में यातायात नियमों के पंपलेट वितरित किए गए। इसके साथ ही, राजेश कुमार सरस्वती इंटर कॉलेज चंदौसी में यातायात कर्मियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत छात्रों को यातायात नियमों के महत्व के बारे में बताया। इस पहल से स्थानीय निवासियों और छात्रों में यातायात सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ी है।

WhatsApp Group Join Now