बागपत NEWS : एसडीएम ने किया निरीक्षण, रेन बसेरा और गौशाला का

रटौल गौशाला और रेन बसेरा का एसडीएम ने किया निरीक्षण (1)

बागपत

संवाददाता : प्रदीप पांचल

रटौल नगर पंचायत में बनाए गए रेन बसेरे और गौशाला का सोमवार शाम को खेकड़ा एसडीएम ज्योति शर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दोनों सुविधाओं की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

रेन बसेरे का निरीक्षण करते हुए एसडीएम ने पाया

कि यह कस्बे के अंदर स्थित है, जिससे राहगीरों को इसकी जानकारी नहीं हो पाती। इस पर एसडीएम ने नगर पंचायत को निर्देश दिया कि रेन बसेरे के पास मुख्य स्थान पर एक बड़ा बैनर लगाया जाए, ताकि राहगीर इसे आसानी से पहचान सकें और जरूरत पड़ने पर इसका लाभ उठा सकें। एसडीएम ने यह भी कहा कि रेन बसेरे की सुविधा का सही प्रचार-प्रसार होना चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति इसको पहचान सके और आस-पास के क्षेत्र से यहाँ तक पहुँच सके।

इसके बाद, एसडीएम ने रटौल में बने गौशाला का निरीक्षण किया

उन्होंने गौशाला की साफ-सफाई और गोवंशों की देखभाल की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से विशेष ध्यान देने की बात की। एसडीएम ने कर्मचारियों से कहा कि गोवंशों की सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और उनका उचित ध्यान रखा जाए। साफ-सफाई, चारे का प्रबंध और गोवंशों की सेहत पर पूरा ध्यान दिया जाए, ताकि वे स्वस्थ और सुरक्षित रहें।

इस मौके पर ईओ वीरज सिंह त्रिपाठी, नगर पंचायत चेयरमैन जुनैद फरीदी, बाबर, रियाज, महबूब सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने एसडीएम के निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया। इस निरीक्षण से रटौल नगर पंचायत में होने वाली सुविधाओं में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

 

 

WhatsApp Group Join Now