Baghpat News : एसडीएम खेकड़ा ने कराई जमीन की पैमाइश

विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow

एसडीएम खेकड़ा ने कराई जमीन की पैमाइश, किसानों ने जताया आभार

एसडीएम खेकड़ा ने कराई जमीन की पैमाइश
एसडीएम खेकड़ा ने कराई जमीन की पैमाइश

चकबंदी के कारण 11 वर्ष तक नहीं हो सकी पैमाइश

News24yard 

मोहित शर्मा, बागपत। सिगोली तगा गांव में के दस किसानों की जमीन की 11 वर्ष से पैमाइश नहीं हो सकी थी। जिस कारण उन्होंने एसडीएम खेकड़ा के कोर्ट में वाद दायर किया था। एसडीएस ने न केवल पैमाइश दिए बल्कि मौके पर पहुंचकर प्रशासनिक टीम को पैमाइश के दिशा निर्देश भी दिए। लंबे समय के बाद पैमाइश होने पर किसानों ने एसडीएम का आभार प्रकट किया है।

सिंगोली तगा गांव मे 2003 मे किसानो की जमीन की चकबंदी हुई थी। गांव का धारा 52 भी हो गया था। वहीं सेक्टर 7 के लगभग 10 किसानों ने जमीन की पैमाइश न होने का आरोप लगाया था। पैमाइश न होने से किसानों की जमीन कही कम तो कही ज्यादा हो गई थी। किसानों ने तब विरोध किया था लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी थी। जिस कारण समस्या का समाधान नही हो पाया था। एक वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान बाबू राम, बालकिशन, मनोज, रेखा, अमित, अनिरूद्ध ने एसडीएम कोर्ट में धारा 24 के तहत चक सिमाकन का वाद एसडीएम कोर्ट खेकड़ा के यहां दर्ज कराया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने चक सिमाकन के आदेश दिये थे।

पैमाइश को पहुंची टीम

कोर्ट के आदेश के बाद राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार, लेखपाल सजीव राठी, सहेंद्र ने पीड़ित किसानों की जमीन की पैमाईश की। खेकड़ा एसडीएम ज्योति शर्मा ने मौके पर पहुंच कर टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

WhatsApp Group Join Now