Baghpat News : ज्ञापन सौंपकर ग्राम प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप
ज्ञापन सौंपकर ग्राम प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप
वाल्मीकि समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन
News24yard
बागपत। वाल्मीकि समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर श्मशान घाट से अवैध कब्जा हटाने की मांग की है। उन्होंने वर्तमान प्रधान पर कुछ लोगों के साथ मिलकर भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा गांव निवासी वाल्मीकि समाज के लोग एकत्रित होकर जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए गांव के वर्तमान ग्राम प्रधान आरोप व कुछ लोगों पर समाज की शमशान घाट की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया। आरोप है कि जब इसकी शिकायत अधिकारियों से करने का प्रयास किया गया तो आरोपियों ने उन्हें डराया धमकाया दिया। आरोप है कि चौकी प्रभारी निवाड़ा को मामले से अवगत कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वाल्मीकि समाज के लोगों ने जिलाधिकारी के नाम कलेक्ट्रेट प्रभारी को ज्ञापन सोपकर मामले ठोस कार्रवाई की मांग की। फिलहाल अधिकारियों ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रदर्शन के दौरान रामधन, मनोज ,हिमांशु दीपक व अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे।