इगलास में कड़ाके की ठंड, नगर पंचायत की अलाव व्यवस्था पर उठे सवाल…

WhatsApp Image 2024-12-31 at 5.48.26 PM
विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow

अलीगढ

संजय भारद्वाज

Post Views: 36,094 views

इगलास कस्बे में शीतलहर और कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ठंड से बचने के लिए राहगीर और स्थानीय लोग अलाव की तलाश में हैं, लेकिन नगर पंचायत द्वारा पर्याप्त अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गई है। कस्बे में केवल 7 जगहों पर अलाव जल रहे हैं, जिससे लोगों को शीतलहर से राहत पाने में कठिनाई हो रही है।

दुकानदारों द्वारा अपने खर्चे पर लकड़ी मंगाकर अलाव जलाए जा रहे हैं, लेकिन नगर पंचायत की ओर से अलाव की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड ने अपनी गिरफ्त में कस्बे को ले लिया है, जिससे बाजारों में रौनक बिल्कुल खो सी गई है। ठंड के कारण लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं और मुख्य बाजारों में भी भीड़ कम हो गई है।

इगलास नगर के मुख्य स्थानों जैसे रोडवेज बस अड्डा, गोण्डा तिराहा और मुख्य चौराहा पर कई यात्री शीतलहर से बचने के लिए अलाव की तलाश करते हुए देखे गए हैं, लेकिन अधिकतर स्थानों पर अलाव का अभाव है। इस स्थिति में लोग ठिठुरते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं।

नगर पंचायत द्वारा इस गंभीर समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए, ताकि लोग शीतलहर से राहत पा सकें और उनके सफर में कोई दिक्कत न हो।

WhatsApp Group Join Now