शामली : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष के पिता का निधन, तेरहवीं कार्यक्रम में जुटे हजारों लोग…

WhatsApp Image 2025-01-24 at 11.09.04 AM

शामली

पंकज उपाध्याय

Post Views: 36,038 views

थानाभवन : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य मोहित बेनीवाल के पिता, राजवीर सिंह की तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में हजारों गणमान्य लोग शामिल हुए। राजवीर सिंह, जो गांव खेड़ा गदाई के निवासी थे, का निधन 73 वर्ष की आयु में हो गया था। उनके निधन पर बेनीवाल परिवार शोक में डूबा हुआ था।

गुरुवार को आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में क्षेत्रीय और प्रदेश स्तर के कई प्रमुख नेता और अधिकारी पहुंचे। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राना ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन को वेदों और उपनिषदों के आधार पर जीना चाहिए। इस मौके पर गढ़वाल खाप के बाबा चौधरी राजेंद्र सिंह, लाठियां खाप के बाबा चौधरी वीरेंद्र सिंह, चोगामा खाप के चौधरी कृषि पाल राणा, बतीसा खाप के बाबा सोकेंद्र सिंह, सर्व खाप के चौधरी मंत्री भारत सुभाष बालियान, बेनीवाल खाप के अमित चौधरी, देशवाल खाप के बाबा सूरजवीर सिंह, बाबा अहलावत खाप के चौधरी गजेंद्र सिंह, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री जतिन प्रसाद, विधायक प्रसन्न चौधरी, नरेश टिकट, भाजपा नेत्री मृगांक सिंह, जिलाधिकारी अरविंद चौहान, पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम समेत हजारों लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।

WhatsApp Group Join Now