शामली : शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जा, राजस्व विभाग ने की कार्रवाई की शुरुआत…

WhatsApp Image 2025-01-25 at 10.54.40 AM
विज्ञापन
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
Republic Day Advertisement
previous arrow
next arrow

शामली

पंकज उपाध्याय

Post Views: 36,035 views

थानाभवन नगर के मौहल्ला घासमंडी चौक में करोड़ों रुपये की बेशकीमती शत्रु संपत्ति पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। यह संपत्ति कई सालों से कब्जाधारियों के कब्जे में थी, जिन्होंने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारियों की साठ-गांठ से यहां बैनामे और दाखिल-खारिज करवा लिए थे। इसके बाद कब्जाधारियों ने यहां मकान, दुकानें और अन्य संरचनाएं बना दीं और यह संपत्ति कई बार बेची भी गई।

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब हाल ही में एक अज्ञात व्यक्ति ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस शत्रु संपत्ति को कब्जामुक्त कराने की मांग की। मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर शामली राजस्व विभाग सक्रिय हुआ और मौके पर जाकर भूमि को चिन्हित किया। इसके बाद तहसीलदार को कार्रवाई हेतु रिपोर्ट सौंप दी गई।

राजस्व विभाग की रिपोर्ट में कब्जाधारियों के नाम सामने आए हैं, जिनमें फरीदा पत्नी हामिद, समीम पुत्र कालू, शमीम पुत्र शरीफ, इलियास पुत्र निजामुद्दीन, बिलाल पुत्र कालू, अनवरी पत्नी यामीन, मुर्सलिम पुत्र शौकत अली, नसीम पुत्र शौकत, शमीम पुत्र शौकत अली और वैदान पत्नी अल्लाह रखा शामिल हैं।

राज्य शासन ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। अब राजस्व विभाग भूमि को कब्जामुक्त करने की तैयारी कर रहा है, जिससे कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है। अब देखना यह है कि कब तक करोड़ों की इस बेशकीमती संपत्ति को कब्जामुक्त किया जा सकेगा।

WhatsApp Group Join Now