बागपत NEWS : दरकावदा में शिवपाल यादव का भाजपा पर हमला: संभल दंगे को बताया साजिश….

WhatsApp Image 2024-12-02 at 12.09.26 PM (1)

 

बागपत 

 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को बिनौली के दरकावदा गांव में भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने संभल में हुए दंगे को भाजपा की साजिश करार देते हुए कहा कि यह सरकार मुस्लिम समुदाय के खिलाफ षड्यंत्र रच रही है।

ग्राम प्रधान इस्लाम सिद्दीकी की पुत्रियों के विवाह समारोह में पहुंचे शिवपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “अगर पुलिस प्रशासन ने समझदारी से काम किया होता, तो संभल में दंगा नहीं होता। यह दंगा भाजपा सरकार ने सुनियोजित तरीके से कराया है। पुलिस ने सरकार के इशारे पर गोलियां चलाईं। जिन्होंने गोली चलाई, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए।”
उन्होंने दंगे में मारे गए लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की और कहा कि यह सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है।
शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार पर महंगाई, भ्रष्टाचार और किसान विरोधी नीतियों को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, “गन्ने का भुगतान नहीं हुआ, बिजली महंगी हो गई है और किसानों से किए वादे अधूरे हैं। सरकार विकास के नाम पर कुछ नहीं कर रही है। मंत्री और नेता झूठ बोलने में माहिर हो चुके हैं।”
इस अवसर पर सपा नेता हाजी तराबुदीन, प्रदेश सचिव राजपाल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी, विधायक अजय तोमर, जिला सचिव अनीस अली, बड़ौत चेयरमैन अश्विन तोमर, असफाक सिद्दीकी समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now