संभल NEWS : छह शातिर बदमाश गिरफ्तार
छह शातिर बदमाश गिरफ्तार
News24yard
खलील मलिक, संभल
रजपुरा थाना पुलिस ने हत्या और लूट की योजना बना रहे 6 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के कुशल निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शस्त्र, कारतूस और तीन मोटर साइकिल बरामद की हैं।
पुलिस ने बताया कि कुछ बदमाशों द्वारा हत्या और लूट की योजना बनाने की सूचना प्राप्त हुई थी। मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान छह बदमाश गिरफ्तार किए गए। उनके कब्जे से एक पिस्टल, कारतूस, दो तमन्चे, बरामद हुए। इसके अलावा पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है। पुलिस की माने तो यह बदमाश क्षेत्र में हत्या व लूट की वारदातों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस की कार्रवाई से बदमाशों की मंशा नाकाम हो गई। साथ ही एक बड़ी घटना टाल गई।