गाजियाबाद NEWS : शौचालय के पाइप में रुक पानी कटवाया उड़ गए होश

पुलिस पर कार्यवाही में ढिलाई का आरोप (3)

गाजियाबाद

ब्योरो रिपोर्ट

प्रह्लादगढ़ी इलाके में एक मकान के शौचालय के पाइप में पांच महीने का भ्रूण फंसा मिला। मकान मालिक ने पानी की निकासी नहीं होने पर पाइप कटवाया

तो इसकी जानकारी हुई। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मकान में रहने वाले किराएदारों से भी पूछताछ की गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के प्रह्लादगढ़ी में एक मकान में शौचालय के पाइप में भ्रूण फंसा मिला।

मकान मालिक ने पानी की निकासी नहीं होने पर पाइप कटवाया तो इसकी जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, पीआरवी को रविवार रात सूचना मिली कि प्रह्लादगढ़ी में देवेंद्र उर्फ देवा के मकान में शौचालय के पाइप में भ्रूण फंसा है। सूचना पर इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
मकान में रहते हैं नौ किरायेदार

जानकारी करने पर पता चला कि मकान में नौ किरायेदार रहते हैं। शौचालय के पानी की निकासी बंद हो गई। मकान मालिक ने पाइप कटवाकर देखा तो उसमें भ्रूण फंसा हुआ था। पुलिस ने यहां रहने वाले किरायेदारों से पूछताछ की, लेकिन किसी के कुछ भी नहीं बताया।

भ्रूण बच्ची का या बच्चे का?

भ्रूण बच्ची का था या बच्चे का, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसका पता चलेगा। वहीं, इंदिरापुरम का कहना है कि जांच की जा रही है कि किसी का शौच के दौरान भ्रूण गिरा है या किसी ने भ्रूण गिराया है। पूछताछ की जा रही है। यदि पूछताछ में कोई जानकारी नहीं देता है तो डीएनए जांच कराई जाएगी। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now